पं. अम्बिकादत्त व्यास
July 19, 2020 2020-08-02 6:19पं. अम्बिकादत्त व्यास
संस्कृत गद्य साहित्य में ‘अभिनवबाण’ के नाम से विश्रुत ‘शिवराज विजय’ नामक ऐतिहासिक उपन्यास के यशस्वी लेखक भारतभूषण, भारत भास्कर, भारत रत्न, महामहोपदेशक एवं गद्य सम्राट् आदि अनेक उपाधियों से विभूषित पं. अम्बिकादत्त व्यास का जन्म जयपुर नगर के शिलावटों के मोहल्ले (ननिहाल) में चैत्र शुक्ल अष्टमी संवत् 1915 तदनुसार 1858 ईस्वी में हुआ था। इनके पिता पं.दुर्गादत्त व्यास ने महाष्टमी को जन्म ग्रहण करने के कारण इनका नाम अम्बिकादत्त रखा । श्री व्यास पाराशर गोत्रीय ब्राह्मण थे और इनके पूर्वज जयपुर नगर से 11 मील पूर्व दिशा में रावत जी का धूला के समीप मानपुर ग्राम के मूल निवासी थे। इनके पूर्वजों में ज्योतिषी ईश्वर राम, कृष्णराम, हरिराम और उनके पुत्रों में राधाकृष्ण, गंगाराम, राजाराम आदि प्रसिद्ध रहे हैं। श्री राजाराम के ज्येष्ठ पुत्र श्री दुर्गादत्त इनके पिता थे, जो वाराणसी चले गये थे। मार्गशीर्ष कृष्णा त्रयोदशी 19 नवम्बर 1900 ईस्वी को इनका देहान्त हुआ । इन्होने संस्कृत भाषा में 27 एवं हिन्दी तथा ब्रजभाषा में 64 ग्रन्थ लिखे थे। इनके व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर एक ग्रन्थ राजस्थान संस्कृत अकादमी द्वारा प्रकाशित किया गया है।

Search
Popular posts

Popular tags
Comments (4)
Abhishek Kumar Sharma
Ambika Datt ke jivan Parichay
Tanuj
Ambikadutt ki mrityu kb huyi
Dr Ramabhai R Rohit
I need detail of Respwcted Ambikadatt Vyas
Sakshi devi
Please pura jiven prichya btao shuru se end tak