ज्योतिष के आलोक में भारत का भविष्य – टॉक शो राजस्थान संस्कृत अकादमी द्वारा आयोजित महाकवि माघ महोत्सव के अंतर्गत टॉक शो- ज्योतिष के आलोक में भारत का भविष्य राजस्थान संस्कृत अकादमी द्वारा आयोजित महाकवि माघ महोत्सव के अंतर्गत टॉक शो-15 फरवरी 2021, प्रातः 11 बजे मुख्य अतिथिश्री ए. वी. शुक्ल, आई. ए. एस.मुख्य सलाहकार, मानव संसाधन विकास मंत्रालय, भारत सरकार अध्यक्षश्री भोलानाथ शुक्लनयी दिल्ली वार्ताकार श्री सतीश शर्माअन्तराष्ट्रीय ज्योतिर्विद श्री रमेश चिन्तककानपुर श्री नवनीत कौशिकनई दिल्ली