About The Event
संस्कृत भाषा के संरक्षण, संवर्धन और प्रोत्साहन के लिए आयोजित संस्कृत दिवस के अवसर पर राज्य में पहली बार संस्कृत सप्ताह का आयोजन किया जा रहा है।
राजस्थान संस्कृत अकादमी के प्रशासक दिनेश कुमार यादव ने बताया कि कला एवं संस्कृति विभाग, राजस्थान संस्कृत अकादमी, संस्कृत शिक्षा निदेशालय और जगद्गुरु रामानंदाचार्य राजस्थान संस्कृत विश्वविद्यालय द्वारा संयुक्त रूप से संस्कृत सप्ताह का आयोजन 22 से 28 अगस्त तक किया जाएगा। रविवार को होने वाले संस्कृत दिवास समारोह में गणगौरी बाजार स्थित वैदिक हेरिटेज एवं पांडुलिपि शोध संस्थान में वैदिक-सृष्टि विज्ञान विमर्श पर प्रो. दयानंद भार्गव व प्रो. बनवारी लाल गौड़ का व्याख्यान होगा। मुख्य अतिथि डॉ. आलोक त्रिपाठी, कुलपति — सरदार पटेल पुलिस सुरक्षा एवं दांडिक विश्वविद्यालय, जोधपुर एवं विशिष्ट अतिथि दिनेश एम.एन, अतिरिक्त महानिदेशक — भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो होंगे। प्रधान मुख्य वन संरक्षक दीपनारायण पांडे समारोह की अध्यक्षता करेंगे। वैदिक प्रदर्शनी के आयोजन के साथ ही अनेक विद्वानों के विशिष्ट व्याख्यान भी वर्चुअल माध्यम से प्रसारित किए जाएंगे।
संस्कृत दिवस का इतिहास और महत्त्व, स्वराज्य और गांधी, संचार माध्यमों में संस्कृत, संस्कृत शिक्षा के नीतिगत विकास, संस्कृत की वैश्विक स्थिति, भाषाई प्रासंगिकता के साथ संस्कृत को मुख्यधारा में लाने के संवैधानिक उपायों पर विस्तृत विमर्श होगा। इस कार्यक्रमों का नियमित प्रसारण संस्कृत अकादमी के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर किया जाएगा।