पं. (डॉ.) गोपालचन्द्र जी मिश्र
July 20, 2020 2020-07-30 8:14पं. (डॉ.) गोपालचन्द्र जी मिश्र
डॉ. मिश्र जी उस परम्परा के तृतीय संस्मरणीय विद्वान् हैं जिन्होने राजस्थान प्रान्त जयपुर नगर का होते हुए वाराणसी में वैदिक वाड्.मय के विद्वान् होने की परम्परा से इस प्रान्त को गौरवान्वित किया है। पं. भगवत्प्रसाद जी वेदाचार्य के ज्येष्ठ पुत्र के रूप में जन्म लेकर आपने वैदिक वाड्.मय का गहन अध्ययन करते हुए अपनी कुल परम्परा को सुरक्षितकरने में अभूतपूर्व योगदान दिया है। प्रारम्भ में आपने बनारस हिन्दू विश्वविद्यालय के वेद विभाग में प्रवाचक के पद पर कार्य किया और अपने पिता की सेवानिवृत्ति पर निर्वाचन मण्डल ने आपको अपने पिता का सुयोग्य उत्तराधिकारी मानते हुए सम्पूर्णानन्द संस्कृत विश्वविद्यालय में प्रोफेसर एवं वेद विभागाध्यक्ष के रूप में नियुक्त किया । आप वैदिक वाड्.मय एवं धर्मशास्त्र वाड्.मय के मार्मिक विद्वान् थे। अल्पावस्था में ही आपके निधन हो जाने से वैदिक वाड्.मय को क्षति का अनुभव करना पडा परन्तु प्रसन्नता है कि आपने अपने दोनों पुत्र डॉ. जुगलकिशोर मिश्र एवं श्री किशोर मिश्र को कुल परम्परागत वेद विद्या का ज्ञान देकर ऋषि ऋण से मुक्ति प्राप्त की ।

Search
Popular posts

Popular tags