पं. श्री गोपीनाथ शास्त्री दाधीच
July 20, 2020 2020-07-30 9:29पं. श्री गोपीनाथ शास्त्री दाधीच
महाराज संस्कृत कॉलेज के साहित्य शास्त्र विषयक पुरातन विद्वानों में श्री दाधीच का नाम प्रसिद्ध है। आपकी जाति दाधीच ब्राह्मण अवटकं डेरोल्या गोत्र कश्यप था। आपके पितामह का नाम श्री आनन्दराम और पिता का नाम श्री मालीराम था। आपके ज्येष्ठ भ्राता पं. गंगाविष्णु थे जिनके पुत्र पं. लक्ष्मीनाथ शास्त्री ने आपसे अध्ययन किया था। श्री जीवनाथ ओझा आपके गुरू थे। आपके मित्रों में राजगुरू नारायण भट्ट परवर्णीकर, लक्ष्मीनाथ द्राविड, म.म.पं. दुर्गाप्रसाद शास्त्री एवं वैद्य श्री कृष्णराम भट्ट उल्लेखनीय है। संस्कृत कॉलेज के प्राचीन रिकार्ड के अनुसार सन् 1884 से 1903 ईस्वी तक आपने साहित्याध्यापन किया था। आपकी प्रसिद्ध रचनाओं में तर्ककारिका, वृत्तचिन्तामणि, आनन्दनन्दकाव्य, कृष्णार्यासप्तशर्ती, शतकत्रय एवं माधवस्वातन्त्रयम् उल्लेखनीय रचनाएं हैं, जो संख्या में 20 हैं ।

Search
Popular posts

Popular tags