श्री लक्ष्मीनाथ शास्त्री द्राविड
July 20, 2020 2020-08-02 6:22श्री लक्ष्मीनाथ शास्त्री द्राविड
जयपुर नरेश संस्कृत प्रेमी महाराज सवाई रामसिंह द्वितीय जिन संस्कृत विद्वानों को वाराणसी एवं अन्यान्य स्थानों से जयपुर लेकर आये थे उनमें श्री द्राविड के पितामह पं. काशीराम शास्त्री द्राविड भी एक थे। उनके दो पुत्र थे- पं. रामशास्त्री और पं. कामशास्त्री । ये दोनो अनाजी एवं मंदवाजी के नाम से प्रसिद्ध थे। श्री अनाजी के पुत्र थे श्री लक्ष्मीनाथ शास्त्री जिनका जन्म 1908 संवत् में हुआ था। आपके पूर्वज मद्रास प्रान्त के मूल निवासी थे। आपने संस्कृत कॉलेज में साहित्य विभाग के प्रोफेसर के रूप में अध्यापन किया था। भट्ट श्री मथुरानाथ शास्त्री, पं. लक्ष्मीनाथ शास्त्री दाधीच, पं. बद्रीनाथ शास्त्री प्रभृति आपके शिष्य रहे हैं। पं. राजीव लोचन ओझा की रचना धर्मचन्द्रोदय जो अपूर्ण थी, आपने उसे पूर्ण किया था। आप व्याकरण एवं सहित्य शास्त्र के अतिरिक्त मन्त्र शास्त्र मे भी मार्मिक विद्वान् थे।

Search
Popular posts

Popular tags