आचार्य पं. श्री मणिशंकर जी द्विवेदी, जोधपुर
July 20, 2020 2020-08-02 6:14आचार्य पं. श्री मणिशंकर जी द्विवेदी, जोधपुर
जोधपुर मण्डलान्तर्गत पातनवाडा ग्राम निवासी पण्डित जयशंकर द्विवेदी के पुत्र श्री मणिशंकर जी संस्कृत भाषा व साहित्य के मार्मिक विद्वान् थे। श्रीमाली जाति भूषण श्री द्विवेदी की प्रारम्भिकी शिक्षा पिताश्री की देखरेख में हुई। इसके बाद 12 वर्ष तक आपने रत्नगिरि के महाराष्ट्रीय विद्वान् श्री काशीनाथ विनायक पाध्ये से आचार्यत्व शिक्षा प्राप्त की । आप 30 वर्ष सिन्ध हैदराबाद (पाकिस्तान) में रहे। व्याकरण एवं साहित्य विषय के मर्मज्ञ विद्वान् श्री द्विवेदी का अन्तिम समय जोधपुर में ही व्यतीत हुआ । इससे पूर्व आपने संस्कृत कॉलेज, अलवर में संस्कृत प्रवक्ता के रूप में तथा बाद में राजकीय दरबार संस्कृत कॉलेज, जोधपुर के आचार्य पद पर कार्य किया है । राजस्थान संस्कृत सम्मेलन के जोधपुर अधिवेशन के आप स्वागत मन्त्री रहे है तथा आठ वर्ष तक मण्डलमन्त्री के रूप में भी आपने कार्य किया है।
कठिन विषय को सरलतम ही नहीं, रसमय बनाकर छात्रों को गले उतारना आपकी विशेषता रही है। आप शास्त्र ज्ञान की अपेक्षा संस्कृत भाषा ज्ञान के पक्षपाती रहे है। संस्कृत साहित्य और संगीत का सम्मिश्रण आपकी विशेष देन रही है।
आप मधुरभाषी, मिलनसार, भावुक एवं विनीत विद्वान् के रूप में प्रसिद्ध रहे है।

Search
Popular posts

Popular tags