संस्कृत का वर्तमान एवं भविष्य – टॉक शो राजस्थान संस्कृत अकादमी द्वारा आयोजित महाकवि माघ महोत्सव के अंतर्गत टॉक शो- संस्कृत का वर्तमान एवं भविष्यराजस्थान संस्कृत अकादमी द्वारा आयोजित महाकवि माघ महोत्सव के अंतर्गत टॉक शो-23 फरवरी 2021, प्रातः 11 बजे मुख्य अतिथिप्रो. विनोद शास्त्रीपूर्व कुलपति, ज. रा. संस्कृत वि. वि., जयपुर अध्यक्षडॉ. अर्कनाथ चौधरीनिदेशक, केन्द्रीय संस्कृत वि. वि., जयपुर वार्ताकार डॉ. के. के. पाठक, आई. ए. एस.शासन सचिव, महिला एवं बाल विकास डॉ. रेणुका राठौरउपनिदेशक, भाषा विभाग, राज.