Warning: Trying to access array offset on value of type bool in /home/gauravaca/public_html/wp-content/themes/maxcoach/framework/class-aqua-resizer.php on line 134
Warning: Trying to access array offset on value of type bool in /home/gauravaca/public_html/wp-content/themes/maxcoach/framework/class-aqua-resizer.php on line 135
Warning: Trying to access array offset on value of type bool in /home/gauravaca/public_html/wp-content/themes/maxcoach/framework/class-aqua-resizer.php on line 134
Warning: Trying to access array offset on value of type bool in /home/gauravaca/public_html/wp-content/themes/maxcoach/framework/class-aqua-resizer.php on line 135
”व्याख्याविशेषैर्लघुकौमुदीं स्फुटीचकार यो व्याकृतिकल्पितश्रम:।
व्युत्पत्तिवित्तोऽमरवितशोधाको न स्तूयते कै: शिवदत्तपण्डित:।। ”
संस्कृत पाठशाला मन्दिर रामचन्द्र जी चांदपोल बाजार के व्याकरणाध्यापक पं.बद्रीलाल जी दाधीच के पुत्र पं. शिवदत्त जी का जन्म मार्गशीर्ष कृष्ण दशमी संवत् 1908 को जयपुर नगर में हुआ था। आपने पं. रामभज सारस्वत एवं पं. शिवराम सारस्वत से व्याकरण शास्त्र का अध्ययन किया था। डॉ. पीटरसन के आग्रह पर आपने अलवर संग्रहालय का सूचीपत्र बनाया था। संवत् 1952 से आप ओरिएन्टल संस्कृत कॉलेज,लाहौर में संस्कृत विभाग के अध्यक्ष रहे, वहॉ आपने 32 वर्ष अर्थात् संवत् 1984 तक कार्य किया । आपने बम्बई से प्रकाशित होने वाली काव्यमाला सीरीज का 25 वर्ष तक सम्पादन किया । आपका देहान्त संवत् 1986 में जयपुर में हुआ । आप व्याकरण महाभाष्य के मर्मज्ञ विद्वान् थे तथा आपने सिद्धान्त कौमुदी पर सरल टीका लिखी है।