श्री सरयूप्रसाद जी द्विवेदी
July 19, 2020 2020-07-30 9:47श्री सरयूप्रसाद जी द्विवेदी
‘‘शास्त्रार्थविध्वस्तविपक्षवादः
पवित्रचर्याक्षपितप्रवादः।
श्रीयन्त्रपूजापरमप्रसादः
स मन्त्रशास्त्री सरयूप्रसादः।।‘‘
सुप्रसिद्ध आगमाचार्य पं. श्री सरयूप्रसाद जी द्विवेदी का जन्म विक्रम संवत् 1892 में अयोध्या नगरी से पश्चिम दिशा में 8 कोस की दूरी पर वासष्ठि सरयू नदी के दक्षिण तट पर स्थित सनाह नामक ग्राम में हुआ था। आपका दीक्षा नाम ‘सरस्वत्यानन्दनाथ था। आपके प्रपितामह पं. जीवनराम शर्मा] पितामह श्री वेणीराम शर्मा तथा पिता पं. राधाकृष्ण शर्मा संस्कृत क्षेत्र के विश्रुत विद्वान् थे। काश्यप गोत्रीय सरयूपारीण ब्राह्मण उपाख्या द्विवेदी श्री सरयूप्रसाद द्विवेदी विक्रम संवत् 1932 में जयपुर आये और राज्याश्रय प्राप्त कर यहीं बस गये। आप आगम रहस्य, सर्वार्थकल्पद्रुम, सप्तशर्तीसर्वस्वम्, परशुरामसूत्रवृति तथा वर्णबीज प्रकाश आदि अनेक महत्त्वपूर्ण ग्रन्थों के लेखक रहे हैं।

Search
Popular posts

Popular tags