पं. सूर्यनारायण शास्त्री व्याकरणाचार्य
July 20, 2020 2020-07-30 9:17पं. सूर्यनारायण शास्त्री व्याकरणाचार्य
श्री शास्त्री जी का जन्म वैशाख शुक्ला सप्तमी विक्रम संवत् 1940 तदनुसार सन् 1883 को महेन्द्रगढ (हरियाणा) में गौड ब्राह्मण परिवार में हुआ था। आपके पिता का नाम पं. प्रभुदयाल जी था। आपने अपने चाचा पं.रामगोपाल जी जोशी के दत्तक पुत्र के रूप में उनके संरक्षण में रहते हुए संस्कृत कॉलेज, जयपुर से व्याकरणाचार्य पर्यन्त परीक्षाएं प्रथम श्रेणी में उत्तीण की । विद्यावाचपति पं. मधुसूदन ओझा, पं. लक्ष्मीनाथ शास्त्री द्राविड, श्री नृहरि ओझा, श्री जीवनाथ झा आदि विशिष्ट विद्वान् आपके गुरू रहे हैं। आपने सन् 1906 से संस्कृताध्यापक के रूप में अध्यापन कार्य प्रारम्भ किया था और सन् 1921 से सन् 1940 तक महाराज संस्कृत कॉलेज, जयपुर में विभिन्न पदों पर रहते हुए संस्कृत का अध्यापन किया । आपका निधन मार्गशीर्ष कृष्णा 10, संवत् 2008 सन् 1951 में हुआ । आपकी उल्लेखनीय सेवाओं में संस्कृत रत्नाकर मासिक पत्रिका का आजीवन संपादन उल्लेखनीय है। आपका सर्जन क्षेत्र में भी महत्वपूर्ण योगदान है जिसे संस्कृत अकादमी पुस्तकाकार रूप में प्रकाशित कर रही है।

Search
Popular posts

Popular tags