पं. श्री वृद्धिचन्द्रजी शास्त्री, जयपुर
July 20, 2020 2020-07-30 8:22पं. श्री वृद्धिचन्द्रजी शास्त्री, जयपुर
राजस्थान संस्कृत साहित्य सम्मेलन के महामन्त्री सुप्रसिद्ध संस्कृत विद्वान् पं. वृद्धिचन्द्र शास्त्री का जन्म फाल्गुन कृष्णा 13 विक्रम संवत् 1962 को जयपुर में हुआ । प्रारम्भिक शिक्षा महाराष्ट्र में तथा उच्च शिक्षा महाराजा संस्कृत कॉलेज, जयपुर में सम्पन्न हुई। पंजाब विश्वविद्यालय की सर्वोच्च परीक्षा साहित्यशास्त्री व जयपुर से व्याकरण एवं धर्मशास्त्र विषय में आचार्य परीक्षोत्तीर्ण श्री शास्त्री जी का जीवन संस्कृत भाषा के प्रचार-प्रसार व अध्यापन कार्य में व्यतीत हुआ । चमडिया संस्कृत कॉलेज, फतहपुर शेखावाटी के प्राचार्य पद पर प्रथम नियुक्त श्री शास्त्री जी ने तीन वर्ष वहां कार्य किया और कालान्तर में 30 वर्ष तक जयपुर संस्कृत कॉलेज में प्राध्यापक रहे, जिनमें से लगभग 20 वर्ष तक धर्मशास्त्र व व्याकरण शास्त्र का अध्यापन किया । धर्मशास्त्रवाड्मय के असाधारण वैदुष्य सम्पन्न श्री शास्त्री जी राज्य की धर्मसभा के मानद उपाध्यक्ष भी रहे। संस्कृत रत्नाकर व भारती मासिक पत्रिकाओं के सम्पादन का कार्य आपकी आधुनिक पत्रकारिता क्षेत्र में रूचि का परिचायक है।
आपके सर्जनात्मक कार्य में अनेक धर्मशास्त्रीय निबन्ध, उपमा व आदर्श दम्पति नामक संस्कृत कथाएं एवं अन्य साहित्यिक लेख प्रकाशित हैं । 28 जनवरी, 1964 को आपका देहान्त हुआ था। आपके कनिष्ठ पुत्र डॉ. प्रभाकर शास्त्री संस्कृत सेवा सर्वात्मना समर्पित रहे।

Search
Popular posts

Popular tags